आरयू वेब टीम। भारत के खिलाफ आतंक की पौध लगाने वाला पाकिस्तान अब खुद इस आग में झुलसने लगा है। उत्तरी वजीरिस्तान के मीरान शाह इलाके में रविवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत छह लोग मारे गए। पाकिस्तान आर्मी पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) के अनुसार मारे गए जवानों में लांस हवलदार जुबैर कादिर, कॉप उजैर अफसर और कॉप कासिम मकसूद शामिल हैं।
आईएसपीआर ने बताया कि विस्फोट में सुरक्षाबलों के अलावा चार साल के अनम, आठ साल के अहसान और 11 साल के अहमद हसन समेत तीन बच्चे भी मारे गए। आईएसपीआर के मुताबिक, खुफिया एजेंसियां आत्मघाती हमलावर और उसके मददगारों के बारे में पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह भी पढ़ें- IS ने ली पाकिस्तान की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी
इससे पहले 26 अप्रैल को पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में एक आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में तीन चीनी और एक पाकिस्तानी नागरिक मारे गए थे। इस हमले को बलूचिस्तान की पहली महिला आत्मघाती हमलावर शैरी बलूच ने अंजाम दिया था। पत्रकार बशीर अहमद के अनुसार शैरी की उम्र 30 वर्ष थी।
शैरी ने जूलॉजी में मास्टर डिग्री और एजुकेशन में एमफिल भी किया था। शैरी एक स्कूल में पढ़ाती थी और वह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की बेहद खतरनाक माने जाने वाली ‘मजीद ब्रिगेड’ की सदस्य थी।