बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, खदान मजदूरों को गोलियों से भूना, 20 की मौत

आतंकी हमला

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हो गया है। आतंकियों ने बलूचिस्तान में कोयला खदान पर हमला बोल दिया और वहां रहने वाले लोगों पर गोलियां बरसाईं। जिसमें 20 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मारे गए 20 लोग खान में काम करने वाले मजदूर हैं।

पुलिस अधिकारी हमायूं खान नासिर ने शुक्रवार को स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बंदूकधारियों ने डुकी जिले में कोयला खदान स्थित घरों पर हमला बोल दिया। आतंकियों ने घरों को घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी। जो लोग मारे गए हैं, उनमें से ज्यादातर बलूचिस्तान के पश्तून-भाषी इलाकों से थे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला, नौ पुलिसकर्मियों की मौत, 13 घायल

वहीं मरने वालों में तीन और घायलों में से चार अफगान थे, हालांकि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना का शक बलूच लिबरेशन आर्मी पर है। ये संगठन अक्सर नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाता है।

हत्या का लिया जाएगा बदला- CM

इस आतंकी हमले की बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कड़ी निंदा की है और कहा है कि “आतंकवादियों ने एक बार फिर गरीब मजदूरों को निशाना बनाया है। हमलावर क्रूर थे और उनका मकसद पाकिस्तान को अस्थिर करना था। इन निर्दोष मजदूरों की हत्या का बदला लिया जाएगा।”

यह भी पढ़ें- राजधानी में पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 व ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद