पाकिस्तान: चीनी इंजीनियरों से भरी बस में विस्फोट, 13 की मौत, दर्जनों लोग घायल

बस में विस्फोट
विस्फोट के बाद क्षतिग्रस्त बस।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में चीनी और पाकिस्तानी निर्माण श्रमिकों को ले जा रही एक बस में बुधवार को भारी विस्‍फोट हो गया, जिसमें नौ चीनी नागरिकों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। उप जिला आयुक्त आरिफ जावेद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान जिले में हुई इस दुर्घटना में कम से कम दर्जन भर लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, बस में चीनी इंजीनियर समेत 36 लोग सवार थे।

रिपोर्ट के अनुसार चीनी इंजीनियर और निर्माण श्रमिक पाकिस्तान को कोहिस्तान में बांध बनाने में मदद कर रहे हैं। जावेद ने कहा कि दुर्घटना के समय पाकिस्तानी और चीनी निर्माण श्रमिक परियोजना स्थल की ओर जा रहे थे। ऊपरी कोहिस्तान के उपायुक्त आरिफ खान यूसुफजई ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई जब एक कोस्टर बरसीन शिविर से 30 से अधिक श्रमिकों को संयंत्र स्थल पर ले जा रहा थे। उन्होंने बताया कि इस घटना के समय बस में विदेशी इंजीनियर, फ्रंटियर कोर के जवान और स्थानीय मजदूर सवार थे।

विस्फोट के कारण का पता नहीं चल सका है और बचाव अभियान चलाया गया, पुलिस और रेंजर्स ने घटनास्थल की घेराबंदी कर घायलों को ऊपरी कोहिस्तान जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना किस वजह से हुई, उस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहे हैं, जिससे जानकारी प्राप्त करने में मुश्किल हो रही है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के सिंध में भीषण हादसा, ट्रेनों में टक्कर से 30 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

साथ ही ये भी कहा कि “फिलहाल हम स्पष्ट नहीं हैं कि वास्तव में क्या हुआ, यह विस्फोट है या दुर्घटना। “एक बार पुलिस प्रारंभिक जांच पूरी कर लेगी तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने बताया, “लेकिन यह एक विस्फोट की तरह लग रहा है”।वापडा के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि जिस समय यह धमाका हुआ उस समय बस में एक चीनी कंपनी के कर्मचारी यात्रा कर रहे थे, घटना स्थल पर बचाव के प्रयास जारी हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमला हुआ था। पाकिस्तानी सेना पर ये हमला हंगू में हुआ। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के कैप्टन अब्दुल बासित समेत 12 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 जवान घायल हो गए थे। बताया जा रहा था कि आतंकियों ने कुछ जवानों को बंधक भी बना लिया था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: पेशावर के मदरसे में बम धमाका, सात की मौत, 70 घायल