यूपी के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे में प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून

लखनऊ में बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। भीषण गर्मी झेल रहे यूपी के लोगों को आज थोड़ी राहत मिली है। बुधवार को दिल्ली के एकाएक बदले मौसम का असर गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद में भी देखने को मिला। यहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

वहीं लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता 17 जुलाई से पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की पूरी संभावना है। हालांकि पश्चिमी यूपी और एनसीआर के 21 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि मुरादाबाद में सुबह से ही बादल छाए रहे थे। सुबह करीब 10 बजे बारिश शुरू हुई। हालांकि 20 मिनट बाद ही बारिश थम गई, लेकिन इसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है।

तापमान में गिरावट आने से लोगों को काफी राहत मिली। इसके अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के 21 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। 10 जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाओं के साथ बिजली की चमक के बीच बरसात होने की संभावना जताई गई हैं।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्‍य का हाल

जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई उनमें सहारनपुर, बागपत,गौतम बुद्ध नगर,बदायूं,रामपुर ,बरेली ,अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा शामिल हैं। इसके अलावा 11 जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बिजली की चमक के साथ पानी गिरने की संभावना है। इसमें बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, बागपत, शामली, मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद जिले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान, लखनऊ समेत कई जिलों में होगी बारिश