JK: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, हीरानगर सेक्टर में रातभर बरसाए गोले, दो नागरिक घायल

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की मार झेल रहा पाकिसतान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक ने एक बार फिर बिना उकसावे के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। पाकिस्तान ने सोमवार रात 9:35 से मंगलवार सुबह 5:05 बजे तक गोलाबारी की, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए है।

पाकिस्‍तान ने कठुआ के हीरानगर के चडवाल सेक्टर में छोटे-बड़े हथियारों से गोलीबारी की, जिसका जवाब बीएसएफ के जवानों ने भी दिया। गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गया है। घायलों की पहचान बोधराज और रानी के रूप में हुई है। यह लोग पाकिस्तान की ओर से दागे गए एक शेल से जख्मी हो गए थे। इनका इलाज हीरानगर के जिला अस्पताल में चल रहा है। साथ ही सेना का एक बंकर और कालीदास नाम के एक शख्स के घर की दीवार भी आंशिक रूप ध्वस्त हो गई।

यह भी पढ़ें- JK: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में अंसार गजवा उल हिंद के तीन आतंकी को किया ढे़र

मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने रविवार रात साढ़े नौ बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक गोलाबारी की। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की बीके चक से भारत की मनियारी सैन्य पोस्ट और साथ लगते रिहायशी इलाके को निशाना बनाया। इस दौरान मोर्टार का एक गोला लाज्जु राम के घर के आंगन में गिरा। हालांकि किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को भी पाकिस्तान ने रात के समय इसी गांव में एक दर्जन से अधिक गोले बरसाए थे।

यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल