आरयू, इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट की जानकारी सामने आ रही है। इस घटन में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ब्लास्ट से स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई। बलूचिस्तान के क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास यह बम विस्फोट हुआ है।
प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर धमाके के वक्त भीड़ सामान्य थी। बावजूद हताहतों की संख्या अधिक होने का जोखिम है। धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में मौतों और घायलों को देखते हुए क्वेटा के अस्पताल में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।
वहीं डॉक्टर्स के साथ ही एक्स्ट्रा स्टाफ बुलाया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस सुबह नौ बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी।घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में मस्जिद के पास आत्मघाती हमला, DSP समेत 52 लोगों की मौत, 130 से ज्यादा घायल
इस बीच बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाला एक भयानक कृत्य करार दिया है। उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आतंकी तेजी से नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे हैं। हम जिम्मेदार लोगों को कतई नहीं बख्शेंगे।