पांच करोड़ दो वरना बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा हाल, लॉरेंस के नाम पर सलमान खान को फिर मिली धमकी

सलमान खान
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मुंबई के चर्चित राजनेता और सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने उनके घर और फार्महाउस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। फैंस, जो सलमान के घर के बाहर सेल्फी लेने आते हैं, उन पर भी पुलिस की कड़ी नजर रखी जा रही है। इस सुरक्षा के बीच एक नया मोड़ तब आया जब मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश आया, जिसने सबको हैरान कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सऐप नंबर पर आए इस मैसेज में सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि सलमान को यह धमकी हल्के में नहीं लेनी चाहिए। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें पांच करोड़ रुपये देने होंगे। मैसेज में यह भी लिखा गया है कि अगर सलमान ने पैसे नहीं दिए, तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।

इस धमकी के बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है, और मुंबई पुलिस सलमान की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।

यह भी पढ़ें- मुंबई में बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी को गोलियों से किया छलनी, NCP नेता की मौत से बॉलीवुड में भी शोक की लहर

गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2024 को सलमान खान के करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना उनके बेटे के ऑफिस के बाहर घटी, जब तीन हमलावरों ने उन पर फायरिंग की। सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी थीं और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया था, पर वे बच नहीं सके। इस हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली है। उसका साफ कहना है कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, उसे अपनी सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए। इस सनसनीखेज घटना ने पुलिस से लेकर गृह मंत्रालय तक पर सवाल खड़े कर दिए हैं, विपक्ष बदमाश लॉरेंस के आकाओं की ओर इशारा करते हुए भाजपा से जुड़े लोगों पर भी सवाल उठा रहा है।

यह भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार शूटर्स ने की फायरिंग