आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगामी पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जुट गयी हैं। इसी को देखते हुए बुधवार को समाजवादी पार्टी की व्यापार सभा विंग ने अपने 81 जिला व महानगर अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव की अनुमाति के बाद आज समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने लिस्ट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।
यहां बताते चलें कि बीजेपी सरकार 31 मार्च से पहले चुनाव पूरा करवा लेना चाहती है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यूपी के इस बार पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी और शिवसेना भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य. क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव इस बार एक साथ होंगे। अभी तक की तैयारियां मार्च 2021 में चुनाव कराने की हैं।