आरयू वेब टीम। पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद से ही राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। इस बीच आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनावों के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिया है। पंजाब विधान सभा चुनाव में ‘आप’ को 92 सीटों पर जीत मिली है। इस बड़ी जीत के बाद अब पंजाब कोटे से आम आदमी पार्टी क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, डॉ संदीप पाठक, अशोक मित्तल और संजीव अरोरा को राज्य सभा भेजेगी।
राज्यसभा के लिए नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है। हरभजन सिंह का नाम तो चर्चा में था, लेकिन बाकी नामों को लेकर अटकलें चल रही थीं। ऐसे में सोमवार को पार्टी की ओर से इस पर से सस्पेंस खत्म कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- पंजाब के विधायकों को केजरीवाल कि चेतावनी, बेइमानी व जनता से बदतमीजी नहींं कर सकता बर्दाश्त
दरअसल पंजाब के सात राज्यसभा सदस्यों में से पांच का कार्यकाल नौ अप्रैल को खत्म हो रहा है। इस बार के पंजाब विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीतीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सूबे की सात में से छह राज्यसभा सीट आप के खाते में जाएंगी।
वहीं पंजाब में जिन पांच राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है उनमें सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुल्लो शामिल हैं।