आरयू वेब टीम। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब की जनता से केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का वादा किया है। साथ ही राज्य में जनता को 24 घंटे बिजली के साथ पुराने बिलों को माफ करने का भी ऐलान किया है।
अरविंद केजरीवाल मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे और पंजाब में चुनावी शंखनाद किया। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बिजली के मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल उठाए कि पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? जबकि दिल्ली में हम बिजली दूसरे राज्य से खरीदते हैं, फिर भी सस्ती है।
केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में बिजली कंपनियों को ठीक कर दिया तो सब कुछ ठीक हो जाएंगे। हमने महंगी बिजली को लेकर जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ी है। अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनती है तो 300 यूनिट बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- AAP की योगी सरकार से मांग, कोरोनाकाल में परेशान गरीब व मध्यम वर्ग के लिए आर्थिक पैकेज की करें घोषणा, स्कूलों की फीस कराएं आधी
वहीं ये भी ऐलान किया कि जितने पुराने बिल हैं, सभी को माफ कर दिया जाएगा। पंजाब में सरकार बनती है तो 24 घंटे बिजली पंजाब के लोगों को दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला। आप संयोजक ने कहा कि यह केजरीवाल की गारंटी है। कोई कैप्टन अमरिंदर सिंह के खोखले वायदे नहीं है।पहले ही कलम के साथ 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। साथ ही पुराने बिल माफ कर दिए जाएंगे, लेकिन 24 घंटे बिजली देने में वक्त लगेगा।