फ्रेंडली माहौल में जेटली के साथ नजर आएं केजरीवाल तो अजय माकन ने उठाया ये सवाल

जेटली के साथ केजरीवाल
पार्टी में कुछ यूं दिखी थी केजरीवाल के साथ जेटली की जुगलबंदी।

आरयू वेब टीम। 

अरविंद केजरीवाज की डिनर पार्टी में केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के शामिल होने को लेकर अब राजनीत शुरू हो गयी। गुरुवार की रात हुई इस पार्टी में धुर विरोधी पार्टियों के दिग्‍गजों को फ्रेंडली माहौल में देख कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अजय माकन ने आज तंज कसते हुए सवाल उठाया है।

यह भी पढ़ें- बोले राहुल ICU में अर्थव्‍यवस्‍था, जेटली की दवा में दम नहीं

अजय माकन ने केजरीवाल के साथ अरुण जेटली के अलावा नितिन गडकरी की भी फोटो सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बदले बदले से मेरी सरकार नज़र आते हैं’ उन्‍होंने सवाल उठाते हुए आगे लिखा कि वाह केजरीवाल जी वाह! क्या पुरानी दिखावटी कुश्ती का ड्रामा ख़त्म? तभी गडकरी जी ने गोवा चुनाव से पूर्व-केजरीवाल पार्टी को भाजपा की मदद करने वाला बताया था।

यह भी पढ़ें- जेठमलानी से नाराज जेटली ने केजरीवाल पर फिर किया 10 करोड़ के मानहानी का केस

उल्‍लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली में जीएसटी कौंसिल की बैठक थी, जो देर शाम तक चली, कौंसिल के सदस्यों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डिनर आयोजित किया था। जेटली और केजरीवाल की मुलाकात सिर्फ अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के मिलने की वजह से  अटपटा नहीं लग रहा है, बल्कि मानहानि मामले में दोनों नेताओं के बीच बनी कड़वाहट के बाद उनका इस तरह से मिलना लोगों के लिए काफी चौंकाने वाली बात साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें- चुनाव बाद केजरीवाल भूल जाते हैं वादे: अमित शाह