आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार की तर्ज पर यूपी में योगी सरकार पेपरलेस बजट पेश करने की तैयारी में है। इसके लिए सभी विधायक, मंत्री व विधान परिषद सदस्यों को आइपैड के साथ बजट में शामिल होने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा। प्रशिक्षण की शुरूआत विधान भवन में शुक्रवार से हो गई है, जहां विधायकों ने आइपैड चलाने की बारीकियों को जाना।
आज सभी पार्टी के साथ ही निर्दलीय विधायक व विधान परिषद सदस्यों का तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसका समापन रविवार को होगा। प्रशिक्षण के दौरान विधायक व विधान परिषद सदस्यों को हर रोज तीन घंटा आइपैड के उपयोग से बजट सत्र में शामिल होने की प्रक्रिया से पारंगत किया जाएगा। इन सभी को छह-छह के ग्रुप में तीन-तीन घंटा प्रशिक्षण दिया जा रहा।
प्रदेश के वित्त तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की देखरेख में प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। भाजपा विधायक तथा विधान परिषद सदस्य छह-छह के ग्रुप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। तीन दिन तक तीन-तीन शिफ्टों में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में विधायक हिस्सा लेकर आइपैड चलाना सीख रहे हैं। योगी सरकार के सभी मंत्री के साथ भाजपा के विधायक व विधान परिषद सदस्य भी आइपैड के प्रयोग में पारंगत होंगे।
आज भाजपा विधायक तेजपाल नागर, कीरत सिंह, प्रमोद ऊंटवाल विक्रम सिंह सैनी तथा डॉ. अनीता लोधी के साथ विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण लिया।
यह भी पढ़ें- बोले डिप्टी CM, माध्यमिक शिक्षा में बनेंगे रोजगार सेल तो शिक्षा मंत्री ने कहा, पेपरलेस होगा बेसिक शिक्षा विभाग
भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अपना दल, कांग्रेस, एसबीएसपी, राष्ट्रीय लोकदल व निषाद पार्टी के साथ निर्दलीय विधायक भी डिजिटल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विधायकों के छह ग्रुप बनाए गए हैं। जिनके लिए प्रतिदिन दो शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों को एप्पल का आईपैड मुहैया कराया गया है। 12 फरवरी को पहली शिफ्ट में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र संख्या एक से 82 तक, दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक विस क्षेत्र संख्या 83 से 159 तक के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री इस्तेमाल करेंगे आईपैड, अब कैबिनेट मीटिंग भी होगी पेपरलेस, सीएम ने जारी किए निर्देश
इसी तरह 13 फरवरी को पहली शिफ्ट में विस क्षेत्र संख्या 160 से 243 तक और दूसरी पाली में विस क्षेत्र संख्या 244 से 322 तक के विधायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जबकि अंतिम दिन 14 फरवरी को पहली शिफ्ट में विस क्षेत्र संख्या 323 से 403 तक के सदस्यों को और दूसरी शिफ्ट में विधान परिषद के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
मालूम हो कि इस बार केंद्र में पेपर लेस बजट पेश होने के बाद सीएम योगी ने भी उत्तर प्रदेश में पेपर लेस बजट पेश करने की घोषणा की थी। जिसके बाद उन्होंने सभी विधायकों को 50 हजार तक की कीमत के आइपैड का भी ऐलान किया था।