ICSE Board Exams 2021: परीक्षाओं पर कोरोना का असर, ICSE ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, 12वीं की टली

यूपी बोर्ड
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। कोविड महामारी के खतरे को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस यानी कि सीआइएससीई ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पिछले आदेश के हिसाब से ही होंगी, जो कि ऑफलाइन ही होंगी।

गौरतलब है कि आइसीएसई की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा चार मई से शुरू होनी थी। इससे पहले आइसीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा स्थगित की जा चुकी हैं। बोर्ड ने कहा था कि स्थिति की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जून में परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

दरअसल, सीबीएसई द्वारा 10वीं की परीक्षा रद्द करने व 12वीं की परीक्षा स्थगित करने के बाद अब सीआइएससीई की ओर से आइसीएसई (10वीं) को कैंसिल और आइएससी (12वीं) की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। आइसीएसई के मुख्य कार्यकारी और सचिव जी एराथून ने इस बाबत जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें- CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा का एक जून को आएगा नया शेड्यूल

गौरतलब है कि कोरोना संकट के मद्देनजर सीबीएसई, एमपी बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, हिमाचल प्रदेश बोर्ड और महाराष्ट्र बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही एक से लेकर 12वीं तक के स्कूल को 15 मई तक बंद कर दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आठ मई से शुरू होनी थी।

यह भी पढ़ें- अब अगले आदेश तक टली यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा, 15 मई तक बंद हुए 12वीं तक के स्कूल