खौफनाक: मां-पत्‍नी व मासूमों समेत घर के आठ सदस्‍यों की युवक ने की कुल्‍हाड़ी से हत्‍या, खुद भी दी जान

घर के सदस्‍यों की हत्‍या
घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस।

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने ही परिवार के आठ लोगों को कथित तौर पर कुल्हाड़ी हमलाकर मार डाला और खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। छिंदवाड़ा में हुए इस सामूहिक हत्याकांड की खबर से लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले में आगे की जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाडा के बोदल कछार गांव में एक युवक ने देर रात परिवार के आठ लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। आरोपित ने सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां-बहन, भाई-भाभी और दो भतीजियों-भतीजे को मार डाला। उसके बाद ताऊ के घर जाकर दस साल बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भागा। शोर सुनकर परिजनों पुलिस को इसकी सूचना दी।

घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार-बुधवार की रात 2.30 बजे आरोपी दिनेश उर्फ भूरा ने पत्‍नी (23), मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (पांच), दो भतीजी (चार और डेढ़ साल) को मार डाला। घटना के बाद से गांव के लोगों में डर बना हुआ है। युवक ने परिवार की हत्या क्यों की, फिर खुदकुशी क्यों की, यह अभी सामने नहीं आ पाया है। एसपी का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

इस संबंध में एसपी मनीष खत्री ने बताया कि जांच में पता चला है कि 21 मई को ही आरोपित की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि दिनेश मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूर्व में उसका होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में इलाज भी चला है। पुलिस को तड़के तीश बजे घटना की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में शव पड़े हुए थे, थोड़ी दूर पर एक पेड़ पर आरोपित का शव फंदे पर लटका हुआ था।

यह भी पढ़ें- यूपी: हैवान बनें युवक ने की शादी के ठीक बाद दो भाईयों व दुल्‍हन समेत पांच लोगों की निर्मम हत्‍या, पत्‍नी-पिता समेत तीन को घायल कर खुद भी दी जान

एसपी ने बताया कि बोदल कछार आदिवासी बहुल्य गांव है। आरोपित दिनेश का घर गांव में एक तरफ है। परिवार के सभी लोगों को मारने के बाद वह ताऊ के घर पहुंचा। ताऊ का घर उसके घर से 50 मीटर दूर है। यहां उसने दस साल के बच्चे पर हमला किया, कुल्हाड़ी बच्चे के जबड़े पर लगी। इतने में उसकी दादी ने आकर शोर मचाया, तो आरोपित भाग निकला। आस-पास के लोग भी जुट गए और पुलिस को खबर की।

पुलिस ने जंगल में सर्च की। गांव से 150 मीटर दूर नाले के किनारे आरोपित का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। बच्चे को तामिया से इलाज के लिए छिंदवाड़ा ले जाया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- सीतापुर में युवक ने खेली खून की होली, मां-पत्‍नी व तीन बच्चों की हत्या कर खुद भी दी जान, पुलिस बता रही ये वजह