शुभांशु शुक्ला ने परिवार के साथ की CM योगी से मुलाकात, एयरपोर्ट पर हुआ स्‍वागत

शुभांशु शुक्ला
परिवार के साथ सीएम योगी को गुलदस्ता देते शुभांशु शुक्ला।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के सफल मिशन के बाद सोमवार को शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे। जहां शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ मुलाकात की। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मुलाकात के बाद कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर ऐतिहासिक ‘एक्सिओम-4’ मिशन के सफलतापूर्वक संचालन एवं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कुशल वापसी के बाद देश के सपूत शुभांशु शुक्ला जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के समय अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुक्ला के साथ उनकी पत्नी कामना और पुत्र कियाश भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च, लखनऊ के शुभांशु ने अंतरिक्ष के रास्ते से कहा, मैं अकेला नहीं, मेरे साथ पूरा हिंदुस्तान

इसके पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) के सफल मिशन के बाद, भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार सुबह लगभग नौ बजे अपने गृह नगर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।

सीएमएस में हुआ भव्‍य स्‍वागत

इसके बाद एक काफिले के साथ वह सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) के गोमतीनगर विस्तार शाखा में पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। शुभांशु ने सिटी मांटेसरी स्कूल से पढ़ाई की थी। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 25 जून को फ्लोरिडा से प्रक्षेपित हुए ‘एक्सिओम-4’ मिशन का हिस्सा थे।

मुझे लगता है भविष्य बेहद उज्ज्वल

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के पूर्व छात्र शुक्ला ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों के प्रशिक्षण और पिछले एक वर्ष में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक उड़ान भरने तथा वापस लौटने के पूरे अनुभव के आधार पर, मुझे लगता है कि भविष्य बेहद उज्ज्वल है।…हमारे पास सही अवसर हैं।’’

यह भी पढ़ें- चंद्रयान-3 ने भेजी नई फोटो, देखें अंतरिक्ष से कैसे दिखते हैं पृथ्वी व चांद