आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अगामी 15 दिसंबर से शुरू होने वाली ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की सफलता के लिए कांग्रेस ने आज अपने नेताओं के साथ मंथन किया। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांग्रेस के पूर्व सांसद व विधायकों समेत अन्य नेताओं ने तय किया कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलने के लिए कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उमा शंकर पांडेय ने बताया बैठक में पूर्व सांसदों व विधायकों ने यात्रा को लेकर अपने सुझाव दिए हैं। यात्रा के साथ-साथ संगठन को गतिशीलता प्रदान करने के विषय पर भी अपने सुझाव नेतृत्व के समक्ष रखे जिस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया।
बैठक के बाद अजय ने पत्रकारों से कहा कि हम ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ के माध्यम से जिलों में गांव-गांव पांव-पांव व शहरों में नगर-नगर डगर-डगर चलकर प्रदेश की जनता को मोदी व योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करायेंगे। इस यात्रा में जनपद के पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसजन भी शामिल होंगे।
जनता लोकतंत्र की मालिक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल में हुए पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर बात करते हुए कहा कि जनता लोकतंत्र की मालिक है। हम अपने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए मेहनत करेंगे। जहां भी हमसे चूक हुई उसकी जानकारी कर उसे सुधारने का प्रयास करते हुए जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का प्रदेश सरकार पर निशाना, योगीराज में जान जोखिम में डालने के बराबर न्याय मांगना, सरकारी संरक्षण में बढ़ा अपराध
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश धीरज गुर्जर, प्रदीप नरवाल, नीलांशु चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पीएल पुनिया, मोहम्मद मुकीम, सतीश अजमानी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, दीपक कुमार व अशोक कुमार सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहें।