आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों की तैयारियां व सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रहीं। वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी बसंतकुंज में तैयार हो रहे राष्ट्र प्रेरणा स्थल व ढाई हजार प्रधानमंत्री आवास समेत शहर के अन्य हिस्सों में चल रही करीब दर्जनभर परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्राधिकरण के अधिकतर अफसर व इंजीनियर इन परियोजनाओं के काम में तेजी लाने के लिए सुबह से लेकर रात तक करीब हफ्तेभर से जुटे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 65 एकड़ में तैयार हो रहे राष्ट्र प्रेरणा स्थल समेत 583 करोड़ की परियोजनाएं इसी महीने के अंत तक लगभग पूरी हो जाएंगी।
हड़बड़ी में न हो गड़बड़ी, टीमें रखेंगी नजर
इन परियोजनाओं में कमी न रहें इसके लिए आज उपाध्यक्ष ने सचिव विवेक श्रीवास्तव व अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा समेत अन्य अफसर व इंजीनियरों के साथ एलडीए में बैठक की। जिसमें इंद्रमणि त्रिपाठी ने सभी कामों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए। इस क्रम में उपाध्यक्ष ने सचिव व अपर सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों की टीम भी गठित की है। हड़बड़ी में गड़बड़ी न हो इसके लिए यह टीम फील्ड में निर्माण, विकास व हॉर्टीकल्चर के कामों को अपनी निगरानी में पूरा कराएगी।
उपाध्यक्ष ने आज अपने एक जारी बयान में मीडिया को बताया कि बसंतकुंज योजना के सेक्टर जे में 117.91 करोड़ रूपये की लागत से एलडीए राष्ट्र प्रेरणा स्थल विकसित कर रहा। साथ ही सेक्टर आइ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 162.04 करोड़ की लागत से 2500 भवनों का निर्माण पूरा कराया जा रहा। वहीं ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत 33.98 करोड़ की लागत से गऊ घाट पर सेतु निर्माण तथा 84 करोड़ रूपये से आइआइएम रोड से हर्डिंग ब्रिज तक बंधे व सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- निरीक्षण में कमिश्नर को वेटलैंड के काम व पार्क के टेंडर में मिली गड़बड़ी, LDA इंजीनियर को दी प्रतिकूल प्रवृष्टि
इसके अलावा करीब 15.58 करोड़ की लागत से बटलर पैलेस झील, काला पहाड़ झील व एल्डिको उद्यान झील के संरक्षण व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा, जबकि 2.35 करोड़ से सीजी सिटी में करीब 37 एकड़ क्षेत्रफल में वेट लैंड विकसित किया जा रहा है।
वहीं वीसी ने यह भी बताया कि एलडीए ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में गोमती नगर में 10.5 एकड़ क्षेत्रफल में यूपी दर्शन पार्क विकसित किया है। 10.14 करोड़ की लागत से तैयार इस पार्क में लगभग 350 टन वेस्ट मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है। इसी क्रम में हेरिटेज जोन में 2.37 करोड़ से सीनियर सिटीजन पार्क, 4.64 करोड़ से हैप्पीनेस पार्क व चार करोड़ की लागत से फै्रग्रेंस पार्क विकसित किया जा रहा।
यह भी पढ़ें- कमिश्नर रोशन जैकब के औचक निरीक्षण में सुस्त मिला ग्रीन कॉरिडोर व PMAY का काम, दो ठेकेदारों पर लगा जुर्माना, XEN की रोकी सैलरी
साथ ही हुसैनाबाद क्षेत्र में छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, नौबतखाना, रूमी गेट, क्लॉक टॉवर, दर्शन विलास व गुलिस्ता-ए-इरम में फसाड लाइटिंग का काम भी अंतिम चरण में है। वीसी ने कहा कि लगभग 583 करोड़ रूपये की इन परियोजनाओं की सौगात शहरवासियों को जल्द मिलेगी।
प्रधानमंत्री कर सकते हैं लोकार्पण
बताते चलें कि अगामी 65 एकड़ में तैयार हो रहे राष्ट्र प्रेरणा स्थल समेत प्रधानमंत्री आवास व एलडीए की कुछ अन्य परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगामी 22 फरवरी को लोकार्पण कर सकते हैं। इसी को लेकर एलडीए के अफसर इंजीनियर रात-दिन फील्ड में ही जुटकर परियोजनाओं को पूरा करा रहें हैं। योजनाओं से जुड़े अधिकतर ठेकेदारों को भी 18 फरवरी तक काम पूरा करने के लिए एलडीए ने निर्देश दिया है।