आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार लखनऊ में दो फ्लाईओवर समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की तारीफ की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी में रामराज्य स्थापित करने में सफलता हासिल की है। साथ ही कहा कि यूपी में जितने रेलवे ओवरब्रिज बन रहे हैं, यह पूरा काम उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉरपोरेशन को देने की घोषणा करता हूं।
कार्यक्रम को संबोधित कर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रहा है, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। प्रयागराज में हुए कुंभ मेले से राज्य की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त फायदा हुआ है। इस आयोजन से उत्तर प्रदेश की जीडीपी में तीन लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जो कम लागत में ज्यादा रोजगार उत्पन्न करता है। होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट, छोटे व्यवसाय और स्थानीय कारीगरों को इसका सीधा लाभ मिला। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन की वृद्धि यूपी को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 3.5 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है। अगले कुछ सालों में इसे पांच लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का ऐसा मजबूत वातावरण बना है, जहां अपराधियों में भय और निवेशकों में विश्वास है। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश जल्द ही देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल होगा और भारत को विश्वगुरु बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें- अखिलेश की सीएम योगी को सलाह, जाम में फंसे बेहाल तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखें, टोल टैक्स फ्री करने की भी उठाई मांग
आज शुरू होने वालों में 270 करोड़ रुपये की लागत से बना इंदिरा नगर सेक्टर 25 से खुर्रमनगर-कल्याणपुर फ्लाईओवर (तीन किमी) और 170 करोड़ रुपये की लागत से बना पॉलिटेक्निक से मुंशी पुलिया चौराहा फ्लाईओवर (दो किमी) शामिल हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 588 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया गया।