पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आठ की मौत, कई घायल, दूर तक बिखरे शवों के चिथड़े, मलबे में बदला मकान

पटाखा फैक्ट्री
धमाके से मलबे में बदला मकान।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में दर्दनाक हादसा हो गया है। उत्तर 24 परगना इलाके में आने वाले दत्तपुकुर की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। विस्फोट में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व राहत बचाव टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को बाहर निकाला।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह सात बजे दत्तपुकुर थाना अंतर्गत नीलगंज चौकी के नीलगंज ग्राम पंचायत क्षेत्र के मोशपोल पश्चिमपारा इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट की तीव्रता इतनी भीषण थी कि कंक्रीट का मकान खंडहर में तब्दील हो गया। कहीं 50 मीटर तो कहीं सौ मीटर दूर तक इंसानों के शव के चिथड़े गिरते दिखे, ऐसे भयावह मंजर देख लोग दहल उठे।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ जबर्दस्त विस्फोट, पांच की मौत, सात घायल

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व राहत बचाव की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युद्ध स्तर पर अभियान चलाया। घायलों को इलाज के लिए बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जिस समय धमाका हुआ लोग अपने घरों में थे। तेज आवाज सुनकर वे बाहर निकले तो धुएं का गुबार देखा। शरीर के टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे। पुलिस को सूचना दी गई और टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पटाखा फैक्‍ट्री मानकों के खिलाफ अवैध तरीके से चलने की बात सामने आ रही। पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें- पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में आठ की दर्दनाक मौत, दर्जनभर घायल, होटल भी ढह गया