आरयू वेब टीम।
बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड विवाद अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि राजधानी पटना के शेल्टर होम में दो युवतियों संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
पटना के राजीव नगर इलाके में चल रहे आसरा गृह में पिछले शुक्रवार को पुलिस ने बालिका गृह में छापा मारा था और कई कमियां भी पाई थी। पहले भी कई कारणों से यह शेल्टर होम विवादों में रहा है। बताया जा रहा है कि जिन दो युवतियों की मौत हुई है वे शुक्रवार शाम से बीमार थीं। उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया और मौत के बाद पोस्ट्मॉर्टम भी करा दिया गया।
इस संबंध में शेल्टर होम संचालकों ने न तो पटना पुलिस को इसकी खबर दी और न ही उन्हें कहीं से इसकी भनक लगी। दूसरी तरफ, पटना मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों महिलाओं को मृत अवस्था में ही हॉस्पिटल लाया गया था।
फिलहाल अब तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। शुक्रवार को जब पुलिस ने छापा मारा था तो आसरा गृह में कुल 75 लड़कियां मौजूद थीं, लेकिन दो लड़कियों की मौत कैसे हुई इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। मृतक लड़कियों में एक की उम्र 15 से 17 साल है तो दूसरी 35 वर्ष के आस-पास बतायी जा रही है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एडीसीपी दिलीप कुमार कामत को इस घटना की जानकारी थी, लेकिन फिर भी युवतियों की मौत की जानकारी किसी उच्च पदाधिकारी को नहीं दी गई। फिलहाल जिलाधिकारी ने निर्देशन में छापेमारी की जा रही है। वही घटना के बारे में बात करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी नहीं है। अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है और अगर मामले में सत्यता है तो दोषी जेल के पीछे होंगे।