नीतीश कुमार के काफिले पर पत्‍थराव, SDO समेत कई पुलिसकर्मी घायल

नीतीश के काफिले पर पत्थराव

आरयू वेब टीम। 

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर आज जमकर पत्‍थरबाजी हुई, जिसमें कई गाडि़यों के शीशे टूट गए। मुख्‍यमंत्री को वहां से बड़ी मुश्किलों से सुरक्षित निकाला गया। यह हमला उस समय हुआ जब नीतीश कुमार बक्सर जिले के नंदन गांव में विकास समीक्षा यात्रा के लिए पहुंचे।

पत्‍थराव में एसडीओ प्रमोद कुमार, डुमरांव थाना प्रभारी सुबोध कुमार, मुख्यमंत्री के गार्ड और तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके अलावा बक्सर के डीएम अरविंद वर्मा की गाड़ी पर भी पत्‍थराव हुआ। हालांकि कुछ ही देर के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही सीएम को भी सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- उद्घाटन से पहले टूटा बांध, तेजस्‍वी का नीतीश पर तंज क्‍या चूहे कुतर गए बांध  

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आज मुख्यमंत्री बक्सर पहुंचे। वहां डुमरांव कृषि कॉलेज में कृषि कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद नीतीश कुमार का काफिला डुमरांव से 6 किलोमीटर दूर नंदन गांव तीसरे चरण की समीक्षा यात्रा के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री का काफिला गांव के दूसरे टोले में था।

वहां विकास कार्यों की समीक्षा कर जब सीएम जाने लगे तो दूसरे टोले के दलित बस्ती के लोगों ने पत्‍थराव कर दिया। गांव में पांच टोले हैं। इन्हीं में से एक टोले में दलित बस्ती है। दलित इस बात से आक्रोशित हो गए कि मुख्‍यमंत्री  उनके टोले में नहीं पहुंचे जहां विकास कार्य नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें- शिक्षा का स्‍तर सुधारने के लिए मानसिकता बदलने और सिस्‍टम ठीक करने की जरूरत: नीतीश कुमार