आरयू वेब टीम।
बिहार में भागलपुर के कहलगांव में बना बांध आज उद्घाटन से पहले ही टूट गया। बांध का उद्घाटन बिहार के सीएम नीतीश कुमार करने वाले थे। फिलहाल कार्यक्रम रद्द हो गया है। इस पंप नहर योजना की लागत करोडों रुपये बतायी जा रही है। वहीं इसकी जानकारी होते ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलने के साथ ही ट्वीट कर कहा कि इस परियोजना को भी चूहे कुतर गए है।
बांध के टूटने से कई इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है। इस बांध को गंगा पंप नहर योजना के तहत तैयार किया गया था। 40 साल बाद पूरी हुई इस नहर परियोजना की नहर कहलगांव के एनटीपीसी मुरकटिया के पास टूट गई। बिहार और झारखंड की इस साझा परियोजना के जरिए भागलपुर में 18620 हेक्टेयर तथा झारखंड के गोड्डा जिला की 4038 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुट गई है। इसके अलावा जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- नीतीश भेजे 300 करोड़ रुपये का एनजीओ घोटाला करने वाले सुशील मोदी को जेल: लालू यादव
बांध टूटने पर विपक्षी पार्टियों ने नीतीश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भागलपुर में मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री का पुतला फूंका। आरजेडी ने कहा है कि करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले के बाद भागलपुर में एक नया ‘घोटाला’ सामने आया है। वहीं बांध के टूटने पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पूछा है कि नीतीश जी बताएं कि 828 करोड़ की लागत से बनी बांध परियोजना को भी चूहे कुतर गए है क्या? जो बांध टूट गया? इसका सेहरा भी चूहों के सिर बांधना चाहिए।
तेजस्वी ने आगे कहा की बिहार के अधिकतर कारनामों का सेहरा चूहों के सिर ही बांधा जाता है। कुछ समय पहले ही नौ लाख लीटर शराब गटकने का आरोप चूहों पर लगाया गया था। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि बिहार पुलिस ने लगया था। बिहार में पूर्ण शराब बंदी के दौरान सघन अभियान में राज्य में जब्त की गई करीब नौ लाख लीटर शराब पुलिस मालखाने में रखी गयी थी, वहां से गायब हुई शराब पर जिम्मेदारों ने उसे चूहों द्वारा गटक जाने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें- बीजेपी बताए 13-14 साल का बच्चा कैसे कर सकता है रातनीतिक घोटाला: तेजस्वी यादव
उन्होंने बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री दिनेशचंद्र यादव के पूर्व में दिए बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में चूहों का स्टेटस कई बार बदला गया है। बाढ़ जैसी विभीषिका लाने के लिए भी चूहों को ही दोषी ठहराया गया। जल संसाधन मंत्री ने तो मीडिया के सामने बयान दिया कि चूहों के कारण ही तटबंध कमजोर हो गए, टूट गए और बाढ़ आ गई। तो दूसरी ओर दिनेशचंद्र यादव ने मीडिया के कहा था अब चूहों और मच्छरों का क्या उपाय है? आप क्या कर लीजिएगा? यह तो चलता ही रहेगा।
वहीं इस मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला। लालू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा की,‘नीतीश बताएं कि बिहार में बाढ़ ‘दो पैर वाले चूहों’ की वजह से आई या ‘चार पैरों वाले चूहों’ की वजह से, जो तटबंध निर्माण का हजारों करोड़ रुपये खा गए’।
यह भी पढ़ें- अगर मैं वाड्रा हूं तो क्या सुशील मोदी हैं प्रियंका: लालू यादव