आरयू वेब टीम।
जदयू के चार दिन के अल्टीमेटम के बाद कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के पश्चात बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जब से मैंने उपमुख्यमंत्री का पद संभाला है, पहले दिन से ही मेरी नीति ‘जीरो टॉलरेन्स’ की रही है। मुझसे राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है। मुझ पर घोटाले का आरोप उस समय का है जब मैं बच्चा था। अब बीजेपी बताए 13-14 साल का बच्चा कैसे घोटाला कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि पिछड़े परिवार से आने के कारण सजा मिल रही है।
यह भी पढ़ें- CBI ने लालू के 12 ठिकानों पर की कार्रवाई, पत्नी बेटे भी आए जद में
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह भाजपा का षडयंत्र है जो मुझ पर झूठा और फर्जी आरोप मढ़ रही है। मुझ पर लगाए गए आरोप 2004 के मामले में है। जब मेरी उम्र 13-14 साल थी, हमारी मूंछे भी नहीं आयी थी, हमारे पास सत्ता नहीं थी, वह बच्चा राजनीतिक षडयंत्र करके घोटाला और गलत काम कैसे कर सकता है। उपमुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जब मैंने अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोई गलत काम नहीं किया, तब उस उम्र में घोटाला कैसे कर सकता था।
यह भी पढ़ें- CBI के बाद लालू के परिवार पर ED का शिकंजा, बेटी-दामाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी
हम उसी बिहार की जनता के बीच जाएंगे जिसने मुझे अपना विश्वास देकर यहां भेजा है। सूबे के नौजवान हमारे साथ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधाते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं को हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।
भाजपा का हम बिहार से ही नहीं, बल्कि देश से सफाया करके ही दम लेंगे। वह इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भाजपा पहले लालू प्रसाद से डरती थी, अब 28 साल के नौजवान से भी डरने लगी है। इसके साथ ही तेजस्वी ने महागठबंधन के टूटने की आशंकाओं पर जवाब देते हुए कहा कि महागठबंधन अटूट है, यह चलता रहेगा। इस दौरान मीडिया पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि कुछ ‘गुंडे’ लोग मीडिया में आ गए हैं, उन्हें निराशा हो रही है कि महागठबंधन टूट क्यों नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें- महागठबंधन तोड़ने की साजिश कर रही मोदी सरकार, तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा: RJD