आरयू वेब टीम। कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवालों से घिरी योगी सरकार गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के बाद कटघरे में नजर आ रही है। पत्रकार के आज अस्पताल में दम तोड़ने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अफसोस जताते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि राम राज का वादा करने वालों ने गुंडाराज ला दिया है।
राहुल ने आज ट्विट कर कहा कि अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था रामराज का, दे दिया गुंडाराज।
वहीं आज विक्रम जोशी की हत्या को लेकर कांग्रेस की ओर से एक बयान में कहा गया है कि, भाजपा ने यूपी के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार किया है। वरना भला अपराध को इस स्तर पर कौन पहुंचने देता है। जो हितैषी होता है, वो तो बिलकुल नहीं। बेटी बचाओ का नारा कहीं पीछे छूट गया; अपराध खत्म करने के दावे धराशायी हो गए। ऐसा यूपी तो नहीं चाहिए था किसी को।
यूपी में पत्रकार सुरक्षित न कानून के रखवाले: सुरजेवाला
साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या ये वो “राम राज्य” है, जिसका वादा कर भाजपाई सत्ता के सिंहासन पर बैठे थे? ये सरेआम “गुंडाराज” है। यूपी में न पत्रकार सुरक्षित और न कानून के रखवाले। फिर आम आदमी को न्याय की क्या उम्मीद? उत्तर प्रदेश अब अपराध प्रदेश बन गया है।
संबंधित खबर- पुलिस से छेड़खानी की शिकायत करने पर UP में बदमाशों ने बेटी के सामने पत्रकार को मारी सरेराह गोली, हालत गंभीर
सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता में कहा है कि क्या यह नहीं दर्शाता कि उत्तर प्रदेश जहां से प्रधानमंत्री खुद सांसद हैं और जहां रामराज्य की स्थापना करने का वादा कर आदित्यनाथ सत्ता में आए थे, रामराज्य तो दूर प्रदेश में व्यापक गुंडाराज भाजपा ने पैदा कर दिया है।
उत्तर प्रदेश की यह घटना और ज्यादा दुर्दांत है कि बीती 16 जुलाई को पत्रकार विक्रम जोशी की भांजी के साथ रवि नाम का एक गुंडा छेड़छाड़ करता है और उस बिटिया के भाई को सरेआम विजय नगर, गाजियाबाद में पीटता है। इसके बाद जब 20 जुलाई को विक्रम जोशी अपनी बहन के घर जाते हैं तो रवि, छोटू और अन्य बदमाश घात लगाकर रात आठ बजे उनके घर पर हमला बोल देते हैं।
इंस्पेक्टर मौके पर आने से ही कर देता है इंकार
विक्रम जोशी फिर से सहायता के लिए इंस्पेक्टर को फोन करता है, लेकिन इंस्पेक्टर मौके पर आने से ही इंकार कर देता है और रात करीब साढ़े 11 बजे जैसे ही विक्रम जोशी दोनों बच्चियों के साथ घर के बाहर जाता है तो उनकी निर्मम हत्या कर दी जाती है।
घटनाक्रम व पुलिस की लापरवाही का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने मीडिया के सामने यूपी के सीएम को लेकर सवाल उठाया कि आदित्यनाथ जी क्या आपकी भी कभी आंख खुलेगी? काश! आपकी भी बेटियां होती, काश! आपका भी परिवार होता, काश! आपने भी अपनी भतीजी और भांजी के साथ छेड़छाड़ की व्यथा सही होती काश! आप भी जानते कि परिवारजनों का दुख क्या होता है?