आरयू संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने स्थित अवध ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को लाइन में लगकर पेट्रोल लेने को लेकर सेल्समैन व एक अधिवक्ता में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरु हो गई। वहीं गुस्साए अधिवक्ता ने अपने साथियों की इसकी जानकारी दी। आरोप है कि जिसके बाद पहुंचे साथियों ने वहां मौजूद कर्मचारियों से हाथापाई की और कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की। पुलिस वहां लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षाधिकारी व अध्यापक निलंबित
हनुमान सेतु के पास स्थित अवध ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर पल्सर से एक अधिवक्ता पेट्रोल भरने आया। सेल्समैन रवि नायक मिश्र के लाइन में आकर पेट्रोल लेने को कहा तो विवाद हो गया और मारपीट शुरु हो गई। मारपीट होता देख साथी सेल्समैन सुनील चौरसिया के बीच में आने पर अधिवक्ता ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। पेट्रोल पंप पर पहुंचे अधिवक्ता के दर्जन भर साथियों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की। साथ ही ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की।
पेट्रोल पंप मैनेजर रविन्द्र तिवारी का आरोप है कि वकीलों ने मारपीट के साथ ऑफिस के दरवाजे का शीशा, टीवी व सीसीटीवी का कम्प्यूटर भी तोड़ दिया। महानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।