आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के बाद 121 लोगों की मौत हो गई। इस बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस पहुंचे। यहं उन्होंने भगदड़ पीड़ित से मुलाकात की। उन्होंने इससे पहले अलीगढ़ पहुंचकर भी पीड़ितों से मुलाकात कर मद्द का आश्वासन दिया। राहुल ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ। पीड़ित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए।
हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान हाथरस हादसे पर दुख जताया। राहुल ने कहा कि हाथरस हादसा बेहद दुखद है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। पीड़ित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए। राहुल ने कहा कि इस हादसे से बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मौत हुई है। मैं इसको राजनीति रीजन से नहीं कहना चाहता हूं पर प्रशासन की कमी तो है और गलतियां तो हुई हैं। पता लगाना चहिए। उनके लिए यह मुश्किल का समय है, इसलिए सही मुआवजा मिलना चाहिए।
साथ ही राहुल ने कहा कि मैं यूपी के सीएम से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें। मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए। गरीब लोग है, इनको पैसे की जरूरत है। अगर पैसा एक साल बाद देंगे तो इसका कोई फायदा नहीं होगा।
परिवारवालों से मेरी पर्सनल बातचीत हुई है। वो क्या थे, क्या करते थे…कैसे रहते थे, सारी बात हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की कमी से यह हादसा हुआ। जिस तरह की व्यवस्था पुलिस की होनी चाहिए थी, वो नहीं थी। वो लोग बहुत दुख में हैं। इस स्थिति में मैं उनके दुख को समझने की कोशिश की।
राहुल गांधी ने अलीगढ़ के पिलखना गांव में हाथरस हादसे के पीड़ित छोटे लाल के परिवार से मुलाकात की। भगदड़ में छोटेलाल की पत्नी और बेटे की मौत हो गई थी। वहीं हाथरस के ग्रीन पार्क के विभव नगर में राहुल गांधी ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। राहुल ने आशा देवी, मुन्नी देवी और ओमवती के परिजनों से मुलाकात की। उन्हें सांत्वना दिया। भगदड़ में तीन परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- हाथरस सत्संग भगदड़ में मरने वालों की संख्या हुई 121, मुख्य सेवादार पर मुकदमा, सिपाही से बाबा बनने वाले को पुलिस ने छोड़ा
इसके अलावा राहुल ने अलीगढ़ पहुंचकर पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि वह संसद में इस मामले को उठाएंगे और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे। अलीगढ़ में एक पीड़ित परिवार की सदस्य ने बताया कि राहुल गांधी ने हमें मदद का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि पार्टी के माध्यम से हमारी पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने हमसे पूरी घटना के बारे में पूछा कि घटना कैसे हुई थी।
बता दें हाथरस की ह्रदय विदारक घटना शिकंदराराऊ में चल रहे सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग शिविर में मची भगदड़ से हुआ। जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।