पिज्‍जा डिलीवरी ब्‍वॉय निकला कोरोना पॉजिटिव, 72 परिवारों को किया गया क्‍वारेंटाइन

पिज्‍जा डिलीवरी ब्‍वॉय
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। साउथ दिल्ली इलाके में एक पिज्जा डिलीवरी ब्‍वॉय के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट सामने आते ही प्रशासन ने उन 72 परिवारों को क्‍वारेंटाइन कर दिया है, जो डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में आए थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी बीएम मिश्रा ने बताया कि संक्रमित शख्स की रिपोर्ट उन्हें 14 अप्रैल को मिल गई थी, जिसके बाद उन घरों की पहचान की गई जहां उसने डिलिवरी की थी। सभी परिवारों को उनके घरों में क्वारेंटाइन किया गया है और स्वास्थ्य विभाग उनपर निगरानी रख रहा है। वहीं युवक को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: लखनऊ में कोरोना से पहली मौत, 31 नए मामले भी मिलें, KGMU की जांच में कुल 45 पाए गए पॉजिटिव

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिज्‍जा डिलीवरी बॉय ने 12 अप्रैल तक लोगों के घरों में जाकर पिज्जा डिलीवर किए हैं। पिछले 15 दिनों में वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 72 परिवारों को उनके घर जाकर पिज्जा डिलीवर कर चुका है, जिनमें हौज खास, मालवीय नगर, सावित्री नगर व इसके आसपास के इलाके शमिल हैं।

20 डिलीवरी ब्‍वॉय भी क्वारेंटाइन

प्रशासन ने इस मामले के खुलासे के बाद 20 डिलीवरी ब्‍वॉय को छतरपुर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है। यह सभी कोरोना संक्रमित डिलीवरी बॉय के संपर्क में आए थे। संक्रमित युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। प्रशासन को अंदेशा है कि साउथ दिल्ली इलाके में किसी संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से वह संक्रमित हुआ है, जिसका प्रशासन पता लगा रहा है कि किस परिवार के घर पिज्जा डिलीवरी के दौरान वह इस संक्रमण की चपेट में आया। इस मामले के सामने आने के बाद अब दिल्ली सरकार सभी सर्विस देने वालों का रैपिड कोरोना टेस्ट करवाएगी।

यह भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक और डॉक्‍टर की मौत