इंदौर में कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक और डॉक्‍टर की मौत

रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस का प्रकोप इंदौर में जानलेवा होता जा रहा है। देश की अन्य शहरों की तुलना में यह मौत की रफ्तार ज्यादा है। कोरोना वायरस से शुक्रवार को भी इंदौर के ही अरबिंदो अस्पताल में डॉक्टर ओमप्रकाश चौहान की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि डॉ. चौहान इंदौर के मरीमाता इलाके में क्लिनिक चलाते थे। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉ. चौहान पहले सुयश अस्पताल में भर्ती हुए थे, तबियत में सुधार नहीं होने पर उन्हें अरबिंदो में लाया गया था। तीन दिन पहले ही जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को अरबिंदों के आईसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. ओमप्रकाश चौहान शुगर और बीपी के पेशेंट थे।

यह भी पढ़ें- देश में कोविड-19 से संक्रमित पहले डॉक्टर की मौत, इंदौर में अब तक 22 लोगों ने गंवाई जान

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वह लॉकडाउन के दौरान भी अपना क्लिनिक चला रहे थे। इंदौर में कोरोना से शुक्रवार को कुल चार मौत हुई है। इंदौर में दो दिन में दो डॉक्टरों की मौत से हड़कंप मच गया। ये दोनों ही डॉक्‍टर क्लिनिक चलाते थे, ऐसे में प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चिंता की विषय यह है कि आखिर इन डॉक्टरों को कोरोना हुआ कैसे। क्या क्लिनिक में ये कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए, क्योंकि वहां स्क्रीनिंग की तो कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में प्रशासन उन लोगों की हिस्ट्री भी निकाल सकती है, जिनके संपर्क में ये डॉक्टर आए थे।

बताते चलें कि इंदौर में डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से गुरुवार को मौत हो गई थी। डॉ. शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। उसके बाद से उनका लगातार इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़ें- कोरोना को हराने व जनता को बचाने के लिए सोनिया गांधी ने PM को दिए ये पांच सुझाव, आप कितने से रखते हैं इत्तेफाक