आरयू वेब टीम। दिवाली के बाद भाई दूज के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी ने देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। रक्षाबंधन के बाद, ‘भाई दूज’ ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई-बहन के बीच स्नेह को समर्पित है।’’
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया से ट्वीट कर कहा, ”समस्त देशवासियों को “भाई दूज” के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।”
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर कहा भाई-बहन के पवित्र संबंध की मजबूती और उनके बीच स्नेह के प्रतीक ‘भाई दूज’ पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें- बैन के बावजूद जमकर आतिशबाजी से दिवाली पर दिल्ली-NCR की हवा हुई बेहद खतरनाक
साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘’भाई-बहन के पावन स्नेह पर्व ‘भैया दूज’ की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।’’
बता दें कि इस साल द्वितिया तिथि पांच नवंबर रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर, छह नवंबर शाम सात बजकर 44 मिनट तक है। इस आधार पर द्वितीया तिथि छह नवंबर को मानी जाएगी और भाई दूज पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषि के अनुसार इस दिन भाईयों को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दिन में 01:10 से 03:21 बजे तक है।