आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट देर रात हैक गया। हैक करने को लेकर ट्विटर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंपनी के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर हैंडल के बारे में जैसे ही उन्हें जानकारी मिली हमने तुरंत आवश्यक कदम उठाते हुए वापस सुरक्षित कर लिए।
ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ हमारे पास 24 घंटे बातचीत करने के रास्ते खुले हैं और जैसे ही हमें इस गतिविधि के बारे में पता चला, हमारी टीमों ने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। प्रवक्ता ने कहा, “हमारी जांच से पता चला है कि इस समय किसी अन्य प्रभावित अकाउंट के कोई संकेत नहीं मिले हैं।
दरअसल पीएम मोदी के ट्वीटर अकाउंट हैक होने की जानकारी उस समय हुई जब देर रात तीन मिनट के भीतर बिटक्वाइन को लेकर दो ट्वीट किए गए। इससे ट्वीट किया गया कि भारत ने ‘बिटकॉइन को आधिकारिक रूप से कानूनी मान्यता दे दी है।’ अन्य एक ट्वीट में दावा किया गया कि भारत ने आधिकारिक तौर पर 500 बीटीसी खरीद लिए हैं और उन्हें अपने निवासियों के बीच वितरित कर रहा है और इस संबंध में एक लिंक साझा किया गया।
यह भी पढ़ें- 50 करोड़ से अधिक खातों का फेसबुक डाटा हैकरों की वेबसाइट पर ऑनलाइन मौजूद!
बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ट्विटर के समक्ष मामला उठाने के बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया।जानकारी के मुताबिक, ये ट्वीट देर रात करीब दो बजे किए गए, हालांकि अब नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल रिस्टोर कर दिया गया है और ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं।
इसकी जानकारी प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पीएमओ इंडिया की ओर से ट्वीट कर दी गई है। उन्होंने लिखा कि पीएम का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए अकाउंट हैक हुआ था। मामला ट्विटर तक पहुंचा और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है।