आरयू वेब टीम। बुंदेलखंड की ये धरती वीरों की धरती है। इस भूमि को बीना और बेतवा दोनो का आशीर्वाद मिला है और मुझे महीने में दूसरी बार सागर आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिला। पिछली बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमिपूजन में आया था, आज मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन करने का अवसर मिला है।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीना पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित कर कही। इस दौरान पीएम मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है, जिसमें बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है। आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है।
यह भी पढ़ें- #G20Summit2023 में बोले प्रधानमंत्री मोदी, ये वो समय जब सालों पुरानी चुनौतियां मांग रहीं समाधान
मध्य प्रेदश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, कानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रा था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है। आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नर्मदापुरम जिले में ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ सहीत दस परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इंदौर में दो आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल हैं।