पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, पांच देशों में अरबों की संपत्ति जब्त

पीएनबी घोटाला

आरयू वेब टीम। 

पीएनबी के हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर फरार कारोबारी नीरव मोदी की देश-विदेश में स्थित करीब 657 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त और कुर्क कर दिया है। इन प्रॉपर्टी में ज्यूलरी, मकान, बैंक अकाउंट समेत अन्य संपत्तियां शामिल हैं।

इस कार्रवाई के लिए पिछले कई महीनों से प्रवर्तन निदेशालय विदेश में नीरव मोदी के प्रॉपर्टी की पहचान और उसे हासिल करने की कोशिश में लगा था। जिसमें कई देशों के सहयोग से ईडी को इस कार्रवाई में सफलता मिली ही है। कार्रवाई के तहत हांगकांग से नीरव मोदी की 22.69 करोड़ रुपये मूल्य की हीरे जड़ि‍त ज्यूलरी जब्त की गई है जिसे 23 शिपमेंट में भारत लाया गया है।

जांच के दौरान यह पाया गया कि नीरव ने जेवरात की एक बड़ी खेप सीबीआइ द्वारा एफआइआर दर्ज होने के बाद विदेश भेजी थी। इसे हांगकांग की एक निजी कंपनी के वॉल्ट में रखा गया था। इसके अलावा ईडी ने दक्ष‍िण मुंबई में स्थित नीरव मोदी के एक फ्लैट को भी कुर्क किया है, जिसकी कीमत 19.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह फ्लैट नीरव की बहन पूर्वी मोदी के नाम पर था, जो उनके प्रॉपर्टी का हिसाब-किताब रखती है।

यह भी पढ़ें- PNB घोटाला: अब ब्रिटेन पहुंचा भगौड़ा नीरव मोदी!

साथ ही ईडी ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में रजिस्टर्ड एक निवेश कंपनी का सिंगापुर का बैंक खाता भी कुर्क किया है। इस कंपनी के मालिक पूर्वी मोदी और मयंक मेहता थे। इस एकाउंट में 61.2 लाख डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपये) थे। वहीं ईडी ने नीरव मोदी, पूर्वी मोदी और उनके स्वामित्व वाली कंपनियों के विदेशी बैंकों के पांच खातों जमा कुल 278 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। जिसकी जांच के दौरान पता चला कि इनमें से ज्यादातर रकम पीएनबी घोटाले की जांच शुरू होने के बाद ही विदेश भेजी गई।

इसी तरह लंदन में करीब 57 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति जब्त हुई है। यह लंदन के मैरीलेबोन रोड पर स्थ‍ित मैराथन हाउस में स्थ‍ित एक फ्लैट है। इसे साल 2017 में बल्वेडेयर होल्डिंग्स ग्रुप लिमिटेड द्वारा खरीदा गया था।

यह कंपनी त्रिडेंट ट्रस्ट, सिंगापुर के द्वारा संचालित की जाती है, जिसकी संरक्षक और लाभार्थी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी है। जांच के दौरान पता चला कि इस प्रॉपर्टी के लिए पैसा पीएनबी घोटाले से हासिल रकम से ही दिया गया है। वहीं ईडी ने अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में भी नीरव मोदी की दो अचल संपत्त‍ियों को जब्त किया है।

यह भी पढ़ें- PNB घोटाला: नीरव मोदी ने पत्र लिखकर कहा, बैंक ने खुलासा कर बकाया वसूलने के रास्‍ते किए बंद

ये प्रॉपर्टी न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में हैं और इनकी कीमत करीब 216 करोड़ रुपये है। ये प्रॉपर्टी इथाका ट्रस्ट के नाम पर हैं। इनमें से एक प्रॉपर्टी सेंट्रल पार्क रियल एस्टेट एलएलसी के नाम पर खरीदी गई है, जिसे 2018 में इन्हें इथाका ट्रस्ट को ट्रांसफर कर दिया गया। इथाका ट्रस्ट की लाभार्थी नीरव मोदी की पत्‍नी अमी मोदी और उनके बच्चे हैं। दूसरी प्रॉपर्टी भी साल 2017 में इथाका ट्रस्ट के नाम से खरीदा गया था। इस प्रॉपर्टी को भी पीएनबी घोटाले से हासिल रकम से खरीदा गया।

यह भी पढ़ें- मोदी करते हैं जनता से वादा तो काम नीरव जैसे उद्योगपतियों के लिए: राहुल