आरयू वेब टीम। हाल ही में देश की जनता को एक बार फिर से महंगाई का बड़ा झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल व पीएनजी के बाद सीएनजी के भी दामों में बदलाव किया गया है। सीएनजी में ढाई रुपये प्रति किलो की दर से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत बढ़कर 71.61 रुपये प्रति किलो हो गई है।
पेट्रोल-डीजल की ताबड़तोड़ बढ़ी कीमतों से छुटकारा पाने के लिए सीएनजी की तरफ भागे वाहन चालकों का पीछा यहां भी ‘महंगाई’ नहीं छोड़ रही। आइजीएल ने गुरुवार को सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद सीएनजी की नई कीमत 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। आइजीएल ने एक हफ्ते में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़ाए हैं। इस तरह अब तक पांच रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है।
यह भी पढ़ें- फिर महंगी हुई CNG, मार्च से अब तक 12 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम
आइजीएल ने सीएनजी की कीमतों में साल 2022 में ही 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। इसमें से 11.60 रुपये की बढ़ोतरी तो महज एक पखवाड़े के भीतर की गई। पिछले बृहस्पतिवार को यानी छह अप्रैल को भी कंपनी ने सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये की वृद्धि की थी। सीएनजी के अलावा रसोई गैस सिलेंडर भी 50 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि पेट्रोल-डीजल के दाम 22 मार्च के बाद से अब तक 10.20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं।
आइजीएल की ओर से कीमतों में 2.5 रुपये बढ़ोतरी के बाद आज सीएनजी के नए रेट जारी हो गए हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब सीएनजी 74.17 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इसी तरह, गुरुग्राम में एक किलो सीएनजी 79.94 रुपये की बिक रही।