आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में जुटें पुलिस भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों आज नियुक्ति के लिए प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर व नारे लिखीं तख्तियां लिए महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नियुक्ति नहीं दिए जाने की स्थिति में मौत देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना था कि सभी टेस्ट पास करने के बाद भी उन लोगों को आज तक सिर्फ टरकाया जा रहा है। जबकि कोर्ट भी नियुक्ति के लिए आदेश कर चुका है।
यह भी पढ़ें- नियुक्ति की मांग कर रहे पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को मिली लाठी, देखें वीडियो
महिला अभ्यर्थी अन्नू मिश्रा ने मीडिया से कहा कि साल 2013 से अब 2019 हो गया। हम लोग कोर्ट से केस भी जीत गए, लेकिन भर्ती बोर्ड कुछ करना ही नहीं चाहता है। कई बार सरकार के अधिकारियों, नेताओं से मिले लेकिन नतीजा सिर्फ शून्य रहा। नौकरी के बदले भाजपा सरकार ने सिर्फ बेरोजगारों पर लाठियां चलवाईं। जिसके चलते अब सभी टेस्ट पास 11786 अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद होने के कगार पर आ गया है।
वहीं अभ्यर्थियों का ये भी कहना था कि नियुक्ति के लिए वो लोग अनगिनत बार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। यही वजह है कि अब उन लोगों के सामने जीवन जीने का रास्ता बंद होता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती बहाली को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज