आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को हजरतगंज इलाके में स्थित पुलिस भर्ती बोर्ड के बाहर अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सभी परीक्षा पास करने के बाद अधिकारी नियुक्ति देने की जगह उन्हें लगातार टरका रहे हैं। नियुक्ति की मांग के लिए अड़े अभ्यर्थियों को हटाने के लिए इस बीच पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जिसके बाद अभ्यर्थी भाग खड़े हुए। हालांकि पुलिस की कार्रवाई से उनमें खासा रोष था।
आज सुबह ही नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लखनऊ पहुंचे 2013 बैच के हजारों महिला व पुरूष अभ्यर्थी विधानसभा मार्ग स्थित पुलिस भर्ती बोर्ड के बाहर जुटना शुरू हो गए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां ली हुई थी।
प्रदर्शन चल ही रहा था कि दोपहर में डीजी भर्ती बोर्ड भी वहां पहुंच गए। उन्हें आता देख अभ्यर्थियों ने डीजी की गाड़ी रोककर उनसे अपनी बात रखी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी उग्र हो गए। जिसके बाद पुलिस ने भी उन पर लाठीचार्ज कर दिया।
वहीं प्रदर्शनकारियों ने मीडिया कहा कि वह सभी प्री एग्जाम के साथ ही फिजिकल और मेंस परीक्षा भी पास कर चुके हैं। इसके अलावा वो लोग मेडिकल टेस्ट में भी पास हो चुके हैं, लेकिन इन सबके बावजूद अधिकारी नियुक्ति देने को तैयार नहीं हो रहे हैं। आए दिन उन लोगों के मांग करने पर अधिकारी कोई न कोई बहाना बना देते हैं। आज भी वो लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें उनके कई साथियों को चोटें भी आयीं हैं।