आरयू वेब टीम। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी भी अपनी प्रचंड रफ्तार बनाए हुए है। शनिवार लगातार तीसरा दिन रहा जब देश में एक दिन में तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में महामारी के साढ़े तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि मौतों का आकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 25 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस है। जबकि 2624 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,89,544 हो गई है। आंकड़ों के लिहाज से शनिवार का दिन बेहद परेशान करने वाला है, क्योंकि इस दिन न सिर्फ संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है बल्कि मृतकों की संख्या भी एक दिन में सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- देश में एक दिन में रिकॉर्ड 2263 मरीजों की कोरोना से हुई मौत, पहली बार सामने आए 332,730 लाख नए संक्रमित
इन मामलों के साथ सबसे ज्यादा चिंता का विषय है एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा। देश में इस वक्त कुल 2552940 मरीज एक्टिव अवस्था में हैं। यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा निर्देशों पर यह होम आइसोलेशन में हैं। इन सबके बीच वैक्सीनेशन भी जारी है।
आइसीएमआर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 29,01,412 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई, जिसके बाद कोविड रोधी वैक्सीन लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 13,83,79,832 हो गई है।