आरयू वेब टीम।
स्कूली बच्चों के मां-बाप को दहला देने वाले प्रद्युम्न हत्याकांड में आज केंद्रीय जांच एजेंसी बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है। सीबीआई ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र को पकड़ा है।
सीबीआई ने कहा है कि हत्या के पीछे कंडक्टर का कोई रोल नहीं है। सीबीआई ने ऑफ द कैमरा बयान दिया और आगे बताया कि परीक्षा टालने और पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) टालने के लिए 11वीं के छात्र ने मासूम की हत्या कर दी थी। उसने पहले से हथियार खरीदा और आठ सितंबर को घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी के छात्र की गला काटकर हत्या, बॉथरूम में मिली लाश
वहीं सीबीआई ने मामले में प्रद्युम्न के साथ सेक्शुअली एब्यूज की घटना को नहीं माना है। बताया गया है कि गिरफ्तार किये गये छात्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं हैं और उसका करीब साल भर से इलाज भी चल रहा है।
इससे पहले सीबीआई ने जुटाये गये साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर आरोपी छात्र को बीती रात हिरासत में लिया था। जिसके बाद आरोपित छात्र के पिता ने कहा था कि उसका बेटा बेगुनाह है। उसे फंसाया जा रहा है, जबकि उसी ने हत्या के बाद सबसे पहले माली और शिक्षकों को इसकी जानकारी दी थी।
पिता ने मीडिया के सामने कहा कि सीबीआई ने मेरे बेटे से चार बार पूछताछ की। मंगलवार रात को भी उसे बुलाया। उन्होंने आगे कहा कि बीती रात पूछताछ के बाद सीबीआई ने मुझसे कहा आपके बेटे ने हत्या की है। उसे हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें- IAS अनुराग के मौत की गुत्थी सुलझाने लखनऊ पहुंची CBI टीम ने शुरू की जांच
वहीं दूसरी ओर प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा है कि उनका शक सही निकला, उन्होंने कहा था कि इस हत्या में कंडक्टर नहीं कोई और है। उन्होंने कहा कि उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा था कि वो उनके बेटे के हत्यारों तक जरूर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- प्रदुमन की हत्या के बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए SC ने उठाया ये कदम