यमुना एक्‍सप्रेस वे पर लोगों के सामने ही टकराती चली गयी कारें, देखें वीडियो

टकराती चली गई कारें

आरयू वेब टीम। 

कोहरा थोड़ा घना होने के बाद आज मथुरा के बलदेव इलाके में यमुना एक्‍सप्रेस वे पर दर्जनों वाहनों के आपस में टकरा जाने से करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही है कि किसी की जान नहीं गई। हालांकि हादसे के बाद यमुना एक्‍सप्रेस वे पर दुर्घटना रोकने के प्रबंध और होने पर घायलों के लिए व्‍यापक प्रबंध नहीं होने की बात भी सामने आ गई।

यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्‍कर, किशोर समेत तीन की मौत

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पहले दो वाहन टकराने के बाद पीछे से स्‍पीड में आ रही कारें आपस में टकराती चली गई। हालांकि मौके पर लोगों ने समझदारी दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्‍त कारों से लोगों को बाहर निकालते रहे।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली ने मीडिया को बताया कि आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे आगरा से नोएडा की तरफ आते हुए पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के निर्माणाधीन ब्रिज के पास एक बस ने स्कार्पियो की स्‍पीड कम होने पर पीछे से उसे टक्‍कर मार दी।

कोहरे के बीच दोनों वाहनों के सड़क पर रूकते ही कई कारें पीछे से टकराती चली गई। घटना के समय कोहरा इतना घना था कि दस मी‍टर की दूरी तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। कोहरे के चलते हुए हादसे के बाद एक बात साफ हो गई कि यहीं स्थिति रही तो आगे पड़ने वाली भीषण ठंड में इससे भी कही बड़ा हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- दरिंदगी: यमुना एक्‍सप्रेस वे से अगवा कर चार महिलाओं से गैंगरेप, लूटपाट, विरोध पर युवक की हत्‍या