आरयू ब्यूरो, लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 के आयोजन के लिए सोमवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बैठक कर रणनीति पर चर्चा की। कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले समारोह को परम्परागत, भव्य तरीके से मानने की बात कही गई है। डीएम ने नोडल अधिकारियों से समारोह की तैयारियों से सम्बन्धित जानकारी पांच अगस्त तक अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को उपलब्ध करायें जाने के निर्देश जारी किये हैं।
साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की मालिन बस्तियों में चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन करना सुनिश्चित किया जाए। वहीं स्वतंत्रता दिवस के दिन हर वृद्धा आश्रम एवं बाल गृहों में जिला प्रशासन के एक-एक अधिकारी अश्रितो के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।
इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने मार्चपास्ट के लिए पुलिस, पीएसी, एसएसबी, सीआरपीएफ, होमगार्ड, एनसीसी स्काउट के अधिकारियों को समुचित तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीते वर्षो से अधिक भव्य एवं उत्कृष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा व महत्व की जानकारी जन-जन तक पहुंचे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना में वृद्धि हो।
यह भी पढ़ें- ‘क्यूजीन वॉक’ में पर्यटकों को मिलेंगे लखनऊ के कई टेस्टी फूड्स, कैसरबाग चौराहे का सौंदर्यीकरण भी जल्द कराने का कमिश्नर ने दिया निर्देश
वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक के पास गांधी भवन मे शाम पांच बजे से 6:30 बजे तक शहीदों के प्रति सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी जहां पर सभी धर्मो के मर्मज्ञ अपने विचार रखेगें तथा सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।
बैठक में डीएम द्वारा निर्देश दिए गए की नगर निगम, एलडीए की तरफ से जी20 के आयोजन के समय सड़कों पर जो लाइटिंग और सजावट की गई थी उसको कार्यशील किया जाए। यदि लाइट्स में कोई खराबी हो गई है तो तत्काल उसे ठीक कराया जाए।