प्रयागराज के अब इस घाट का बदला नाम

रसूलाबाद घाट

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के बाद अब योगी सरकार ने प्रयागराज में स्थित एक घाट का नाम भी बदल दिया है। गंगा नदी के किनारे रसूलाबाद घाट का नाम बदलकर इसे शहीद चंद्रशेखर आजाद नाम दिया गया है। इसको लेकर प्रयागराज नगर निगम में प्रस्ताव भी पास हो चुका है।

प्रयागराज का रसूलाबाद घाट सबसे पुराने घाटों में से एक है। ये वही घाट है जहां पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का अंतिम संस्कार किया गया था। अब महाकुंभ से पहले योगी सरकार ने आदेश जारी कर इस घाट का नाम अमर शहीद के नाम पर कर दिया है। इसको लेकर जल्द ही शिलापट्ट तैयार किया जाएगा और उसका अनावरण कराया जाएगा।

मेयर ने रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के लिए नगर निगम में प्रस्ताव पास कराया था। इसको लेकर नगर निगम की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों प्रयागराज भ्रमण के दौरान कुंभ की तैयारी का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने दशाश्वमेघ घाट और गंगा रिवर फ्रंट रोड का निरीक्षण किया था तभी उन्होंने रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के निर्देश जारी किया था।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और फैजाबाद जैसे बड़े शहरों का नाम बदला गया था। इलाहाबाद को अब प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा मुगलसराय और झांसी जैसे स्टेशनों का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर और वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- यूपी के तीन रेलवे स्टेशनों का नाम बदला, मां बेल्हा देवी धाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ जंक्शन

इसके अलावा लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे। इनमें जायस, अकबरगंज, फुरसतगंज, वारिसगंज हॉल्ट, निहालगढ़, बनी, मिसरौली और कासिमपुर हॉल्ट शामिल हैं। इन सभी रेलवे स्टेशनों को धार्मिक स्थलों, महापुरुषों और आध्यात्मिक गुरुओं के नाम से किया गया था।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट ने बदला इन मंडलों का नाम, शिक्षकों को पुरस्‍कार देने समेत अन्‍य फैसलों पर भी लगी मुहर