आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज से शनिवार को एक प्राइवेट हॉस्पिटल की अमानवीयता का मामला सामने आया, जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया है। यहां इलाज के लिए पूरी रकम दे पाने में परिवार ने असमर्थता जाहिर की, जिसके बाद तीन साल की बच्ची को ऑपरेशन टेबल से बिना पेट का टांका लगाए ही बाहर कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
घटना प्रयागराज के करेली इलाके की है, जहां ब्रहमदीन मिश्रा की तीन साल की बच्ची का निजी अस्पताल में एक ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उनकी बच्ची को एक बार फिर से ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। बच्ची के पिता से पहले 1.50 लाख रुपए ले लिए गए थे और बाद में उनसे पांच लाख की और मांग की गई।
परिवार का आरोप है कि जब बच्ची के पिता ने पांच लाख देने में असमर्थता दिखाई तो अस्पताल ने उसका इलाज बीच में ही रोक दिया और बच्ची के पिता सहित पूरे परिवार को अस्पताल से बाहर कर दिया गया, जिस समय बच्ची को अस्पताल से बाहर किया गया। उस समय उसके पेट में टांके लगने थे।
आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची को बिना टांके लगाए ही बाहर कर दिया। उसके बाद लड़की के पिता बच्ची को लेकर कई अस्पताल गए मगर किसी ने भी उसकी इस हालत को देखते हुए इलाज करने की हां नहीं की। सभी ने बच्ची की हालत को क्रिटिकल बताते हुए इलाज करने से मना कर दिया। जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- अब इन लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए में लगेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज
पिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपने लिए न्याय की मांग की थी। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी भानु गोस्वामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।