आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंची। उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया। इस दौरान राष्ट्रपति में आगमन पर प्रयागराज के प्रथम नागरिक महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने प्रयागराज महानगर की चाबी भेंट कर उनका स्वागत किया।
वहीं राष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम के किनारे प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया, जो कि प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक विशेष अनुभव होता है। पक्षियों को आहार देने की इस परंपरा को धार्मिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है।
दरअसल राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने स्वागत किया। वहां से अरैल पहुंचीं, फिर बोट पर सवार होकर संगम पहुंचीं और स्नान किया। द्रौपदी मुर्मू देश की दूसरी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने महाकुंभ में स्नान किया। इससे पहले, 1954 में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में स्नान किया था।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में अमित शाह ने लगाई डुबकी, सीएम योगी व परिजन भी रहें मौजूद
गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के बाद एक बार फिर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखी जा रही है। शहर के अंदर और बाहर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। अभी तक करीब 44 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। पुलिस और प्रशासन लोगों से अभी कुंभ ना आने की अपील कर रही है।