आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला पकड़ा गया है। करीब 40 लाख का सोना कस्टम विभाग ने दुबई से आ रहे यात्री से बरादम किया है। ये सोना उसने मलाशय में छुपाया था। ये सोना दिखने में गोल पत्थर की तरह दिख रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार कस्टमर विभाग की स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट को ये सफलता उस समय मिली जब कस्टम विभाग को दुबई से आ रहे यात्री की कुछ गतिविधियां संदिग्ध लगी। जिसकी सघन जांच करने पर एक्सरे मशीन में सोने की तस्करी का मामला संज्ञान में आया। जिसके बाद कस्टम की टीम ने यात्री के मल द्वारा से 601.80 ग्राम सोना डॉक्टरों की मद्द से बाहर निकलवाया।
यह भी पढ़ें- दुबई से एक करोड़ का सोना लाया था तस्कर, लखनऊ एयरपोर्ट पर ऐसे गया पकड़ा
कस्टम अधिकारी ने मीडिया को बताया कि फ्लाइट संख्या E1484 से ये यात्री दुबई से लखनऊ पहुंचा था। जब एयरपोर्ट पर यात्री की स्कैनिंग की गई तब कस्टम विभाग को इसका शक हुआ जिसके आधार पर जांच में पूरा मामला सामने आ गया। फिलहाल कस्टम विभाग तस्कर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।