छंटनी को लेकर प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना, भाजपा सरकार मौन, आखिर देश की मंदी का जिम्‍मेदार कौन

आगरा मॉकड्रिल

आरयू वेब टीम। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सुस्त अर्थव्यवस्था को लेकर सोमवार को मोदी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि देश में भयंकर मंदी है, लेकिन सरकार चुप बैठी है। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि इस पर सरकार की चुप्‍पी खतरनाक है।

प्रियंका गांधी ने आज अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्‍यम से मीडिया रिपोर्ट को पोस्‍ट करते हुए ट्वीट कर कहा कि सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है। कंपनियों का काम चौपट है। लोगों को काम से निकाला जा रहा है, भाजपा सरकार मौन है। उन्‍होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है?

यह भी पढ़ें- जानें प्रियंका ने क्यों कहा,खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा हो गया सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम का हाल

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार से सवाल किया था कि देश का आम नागरिक भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं से, वित्त मंत्री से इस भयंकर मंदी पर भी कुछ सुनना चाहता है। फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, नौकरियां खत्म हो रही हैं, लेकिन सरकार के लोगों का मुंह नहीं खुल रहा। क्यों?”

यह भी पढ़ें- बोलीं प्रियंका, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने प्रदेश में जंगलराज व योगी सरकार की विफलताओं पर लगाई मुहर

वहीं उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छापे गए पोस्टर पर कुलदीप सिंह सेंगर की फोटो लगने को लेकर भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने लिखा था कि सीबीआइ ने रिपोर्ट दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगा दी, लेकिन भाजपा वालों के दिल में अभी भी बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर का वास है। भाजपा के बड़े नेताओं का फोटो भी उनके साथ है, क्या उनसे कोई टिप्पणी आएगी?”

यह भी पढ़ें- प्रदेश की हर लड़की के मन में सवाल, रसूखदार के खिलाफ सुनी जाएगी या नहीं उसकी आवाज: प्रियंका