आरयू वेब टीम। मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। कभी जम्मू कश्मीर आतंकी घटना को लेकर बयान सामने आता है तो कभी किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच मध्यस्थता की बात कह डालते हैं, लेकिन अब सत्यपाल मलिक सीबीआइ की तरफ से समन मिलने को लेकर चर्चा में हैं। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मौखिक समन भेजा है।
उन्हें एजेंसी ने 27 और 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। वहीं सत्यपाल मालिक ने कहा है कि सीबीआइ ने उन्हें कॉल किया है और 27 या 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है, हालांकि इस मामले को लेकर अभी सीबीआइ की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। ये जानकारी भी सामने आई है कि सत्यपाल मलिक से अकबर रोड पर एक गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा सकती है। सत्यपाल मलिक ने खुद सीबाआइ के समन की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- पुलवामा: 40 जवानों की शहादत की पहली बरसी पर राहुल ने पूछा सुरक्षा में चूक का जिम्मेदार कौन? ये दो सवाल भी उठाएं
बता दें कि सीबीआइ ने जम्मू कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर केस दर्ज किया है। उस समय सत्यपाल मलिक राज्यपाल थे। मलिक ने दावा किया है कि इन प्रोजेक्ट पर साइन करने के लिए 300 करोड़ का ऑफर मिला था। इससे पहले पिछले वर्ष अक्टूबर में भी उनसे पूछताछ की गई थी। सीबीआइ ने सत्यपाल मलिक को ऐसे वक्त में पूछताछ के लिए बुलाया है जब सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए हैं।