अब आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी के चाचा को CBI ने किया गिरफ्तार

वाईएस भास्कर रेड्डी

आरयू वेब टीम। विपक्ष एक ओर जहां सीबीाआइ की भूमिका पर सवाल खड़ा कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आज  आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के चाचा वाईएस भास्कर रेड्डी को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी। इस मामले की पहले एसआइटी द्वारा जांच की गई थी और बाद में इसे सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था। गिरफ्तारी को पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के भाई और जगन रेड्डी के चाचा विवेकानंद राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 15 मार्च, 2019 की रात पुलिवेंदुला स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे। इस मामले की जांच शुरू में राज्य अपराध जांच विभाग के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की गई थी, लेकिन जुलाई 2020 में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था।

यह भी पढ़ें- ICICI लोन घोटाले में CBI को चंदा-दीपक कोचर व वेणुगोपाल की दो दिन और मिली हिरासत

सीबीआइ ने 26 अक्टूबर, 2021 को हत्या के मामले में चार्जशीट दायर की थी और 31 जनवरी, 2022 को एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। सीबीआइ के आरोप पत्र के अनुसार, विवेकानंद रेड्डी कडप्पा लोकसभा से अविनाश रेड्डी के बजाय कथित रूप से अपने या वाई एस शर्मिला (मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन) या वाई एस विजयम्मा (जगन मोहन रेड्डी की मां) के लिए संसदीय चुनाव का टिकट मांग रहे थे।

यह भी पढ़ें- CBI ने कसा HC के रिटायर्ड जज एसएन शुक्ला पर शिकंजा, आय से अधिक संपत्ति मामले में पत्‍नी-साले पर भी केस दर्ज