अब वकील के भेष में आए हमलावर ने साकेत कोर्ट में महिला को मारी ‘फिल्‍मी स्‍टाइल’ में गोलियां, हालत गंभीर

साकेत कोर्ट
गोली लगने के बाद महिला को ले जाते लोग।

आरयू वेब टीम। प्रयागराज में पत्रकारों के भेष में आए बदमाशों द्वारा पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके भाई की गोली मारकर हत्‍या करने के बाद राजधानी दिल्‍ली से भी भेष बदलकर गोली मारने का मामला सामने आया है। साकेत कोर्ट परिसर में आज दिनदहाड़े एक बदमाश ने महिला पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब वह गवाही देने जा रही थी। घटना से कोर्ट व आसपास के इलाकों दहशत का माहौल है। फिल्‍मी स्‍टाइल में हुई इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं चार गोली लगने से घायल महिला की हालत अस्‍पताल में गंभीर बताई जा रही है। दूसरी इस तरह की वारदात से बार फिर कोर्ट की सुरक्षा पर एक  बार फिर सवाल खड़े कर दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार आज पूर्वान्‍ह करीब 11 बजे महिला पर कोर्ट नंबर तीन के बाहर चार-पांच राउंड फायरिंग की है। इस हमले में एक वकील भी घायल हुआ है। महिला को पेट और हाथ में तीन गोलियां लगी हैं। फायरिंग की घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें- रोहिणी कोर्ट: फिल्मी स्टाइल में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को गोलियों से भूना, पुलिस ने वकील के ड्रेस में आए हत्‍यारों को मौके पर ही मार गिराया

बताया जा रहा है कि महिला की स्थिति नाजुक है। उसे इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है हालांकि इस घटना को लेकर कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल है। महिला पर उसके पति ने एक के बाद एक चार गोलियां चलाईं। इस दौरान महिला भागने व बचने की कोशिश करती रही और लोग वीडियो बनाते रहे।

यह भी पढ़ें- Video: माफिया अतीक अहमद व अशरफ की पुलिस कस्‍टडी में गोली मारकर हत्‍या, पत्रकार बन आए हत्‍यारों ने कैमरे व पुलिस के सामने ही कर दिया दोनों भाईयों को छलनी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां गोलियां निकाली जा रही हैं। आरोपित फरार हो गया है। उसका महिला से पैसे का विवाद है। आरोपित ने महिला के खिलाफ कोर्ट में धोखाधड़ी का केस भी कराया था। उसी केस की आज साकेत कोर्ट में सुनवाई थी। घायल महिला का नाम एम. राधा है। उसकी उम्र 42 साल बताई जा रही है। आरोपित का नाम कामेश्वर सिंह है, जो एक हिस्‍ट्रीशीटर है। पति-पत्‍नी के बीच पहले से कोर्ट में केस चल रहा था। दोनों के संबंध आपस में ठीक नहीं थे।

दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि हमलावर वकील के हुलिए में कोर्ट परिसर में पहुंचा था, हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि वो हथियार लेकर कैसे कोर्ट परिसर में दाखिल हो पाया, क्योकि दिल्ली की कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, ऐसे में हमलावर का कोर्ट परिसर में चार गोलियां चलाना कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें- रोहिणी कोर्ट के बाहर धमाके में चार घायल, मचा हड़कंप