आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चुनाव आयोग भले ही पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न करने का दावा कर रहा हो, लेकिन फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में एटा जिले के अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 343 (प्राथमिक विद्यालय खिरिया) की घटना ने उसके दावे की पोल खोल दी है। जहां एक ही किशोर ईवीएम पर लगातार भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाल रहा है। जिसका वीडियो रविवार को इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही इस मामले के तूल पकड़ लिया।
काफी फजीहत होने के बाद में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणावा ने इस बूथ पर पुनर्मतदान की सिफारिश चुनाव आयोग से की है। साथ ही उन्होंने मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी जारी किया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत हजारों ने लोगों ने पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग को खरी-खोटी सुनाई है। जिसके बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी अलीगंज ने मुकदमा कराया है।
वीडियो में कई बार मतदान करते दिखाई देने वाला राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह, गांव खिरिया पमरान है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित फर्जी वोटिंग के वीडियो में राजन सिंह को बार-बार बीजेपी के ही लोकसभा उम्मीदवार को ईवीएम पर वोट डालते दिखाया गया है।
फर्रुखाबाद लोकसभा के निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए 103-अलीगंज विधान सभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर ने एटा के थाना नयागांव में मुकदमा कराया है।
आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी व चुनाव में गड़बड़ी के अलावा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवेचना के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के के शेष चरणों में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया का कठोरता से पालन करने के लिए सख्त निर्देश किए हैं।
यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी व हिंसा के बाद इन आठ मतदान केंद्रों पर फिर से होगी वोटिंग
…अपमान करने से पहले दस बार सोचेगा
दरअसल वीडियो देख राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है। कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी न भूलें। वरना इंडिया की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले दस बार सोचेगा।
वहीं अखिलेश यादव ने कहा अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरुर करे, नहीं तो…। भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है।
अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।
वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी… https://t.co/fk4wXL8QZy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2024