यूपी: चलती ट्रेन में आग लगने की आशंका से भगदड़, 20 यात्री घायल, सात की हालत गंभीर

ट्रेन में भगदड़

आरयू ब्यूरो, शाहजहांपुर। हावड़ा से अमृतसर जाने वाली 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस की जनरल कोच में आग लगने की आशंका से हड़कंप मच गया। शाहजहांपुर पहुंची ट्रेन में मची भगदड़ के नीचे कूदने से करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब आठ बजे बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच पहुंची थीं तभी किसी ने अग्निमशन यंत्र चला दिया। ट्रेन में धुंध देख यात्रियों ने समझा आग लग गयी है जिसके बाद ट्रेन में भगदड़ मच गयी। जनरल कोच में आग लगने की आशंका पर लोको पायलट ने भी ट्रेन रोक दी। इस समय ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर और आधी बाहर थी। अफरा-तफरी के माहौल के बीच गाड़ी के रुकते ही यात्री नीचे कूदने लगे। हादसे में कई लोगों के चोट आई है।

वहीं कई बोगी खाली होने के बाद चालक और गार्ड ने चेक किया तो सब कुछ ठीक मिला। इसके बाद घायलों को महिला और गार्ड बोगी में सवार कर शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया। वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं रविवार सुबह 10:10 पर ट्रेन को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोका गया। रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान पहुंच गए।

पांच एंबुलेंस को बुला लिया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस बीच 30 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। जांच में सबकुछ सही मिलने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- फिर हुआ रेल हादसा, दो मालगाड़ी व समर स्‍पेशल ट्रेन में टक्‍कर, दोनों लोको पायलट घायल

इस संबंध में मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बिलपुर के पास सुबह कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन नंबर 13006 के जनरल जीएस कोच में रखा अग्निशमन यंत्र चलाया, जिसके चलते गाड़ी को रोक दिया गया और दहशत में आए यात्री कूदने लगे। जिसमें यात्रियों को चोट आई है। घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। शरारती तत्वों की पहचान करने के लिए जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें- कोरबा एक्सप्रेस की बोगियों में लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़कंप