पंजाब में भारतीय वायुसेना का मिग-21 क्रैश, पायलट की मौत

फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पंजाब स्थित मोगा के कस्‍बा बाघापुराना के गांव के पास भारतीय वायुसेना एक फाइटर जेट मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। दुर्घटना के वक्‍त विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई। भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना में पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को खो दिया।

दरअसल ट्रेनिंग के दौरान पायलट अभिनव ने मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा और हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी। इसी दौरान रास्‍ते में बाघापुराना के पास उनका फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत

इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों के मुताबिक मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। मौके पर प्रशासन और सेना के आला अफसर पहुंचे, काफी मशक्कत के बाद पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है। उनकी मौत पर वायुसेना ने शोक व्यक्त किया है। विमान हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

पायलट अभिनव चौधरी मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा की ओर रवाना हुए थे। अपनी उड़ान के दौरान जब अभिनव फाइटर जेट को लेकर वापस आ रहे थे तभी उनका विमान हादसे का शिकार हो गया।

बता दें कि भारतीय वायुसेना के लिए एक समय था जब फाइटर जेट मिग-21 विमान को रीढ़ माना जाता था, हालांकि समय के साथ एयरफोर्स में और भी कई हाईटेक विमान आ गए है। अब इसके चार स्क्वॉड्रन बचे हुए हैं। इनकी देखभाल और अपग्रेड भले ही किया गया हो, लेकिन ये विमान न तो जंग के लिए और न ही उड़ान के लिए फिट हैं।